Aligarh Road Accident/ Image Credit: IBC24
अलीगढ़। Aligarh Road Accident: थाना गभाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाईवे पर गांव भुकरावली और भाकरी के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद हाईवे जाम लग गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरु की।
बता दें कि, मृतक और घायल एटा जिले के मारहरा क्षेत्र से दो ट्रकों में बकरों को लेकर दिल्ली मंडी जा रहे थे। अचानक हुए सड़क हादसे में ट्रकों की टक्कर से यह भीषण हादसा हो गया। जिसके बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।
Aligarh Road Accident: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी मीडिया को दी और बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।