Road Accident News: कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, लाशें देखकर निकली लोगों की चीख

Road Accident News: कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, लाशें देखकर निकली लोगों की चीख

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 03:53 PM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • एक ही परिवार के चार लोगों की जान गई
  • कार और मिनीट्रक की टक्कर
  • मामले की जांच तंजावुर तालुक पुलिस द्वारा की जा रही है

तंजावुर: Road Accident News तंजावुर-कुंभकोणम मोटरमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक कार और ‘मिनी ट्रक’ के आपस में टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चेन्नई के पेरुंगलथुर निवासी एस. कुमार (57) अपने परिवार के साथ कार से बृहदेश्वर मंदिर जा रहे थे और सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हो गया।

Read More: Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

Road Accident News विक्रवंडी-तंजावुर राजमार्ग पर कार के कुरुंगलूर से गुजरते समय धान की बोरियां लेकर विपरीत दिशा से आ रही एक मिनीवैन गलत लेन में आ गई। पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही कार ट्रक से टकरा गई, जिससे चालक को संभलने का समय ही नहीं मिला। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनकी पत्नी जया (55), उनकी बेटी दुर्गा (32) और नवासी नीलावेणी सूर्या (3) ने भी बाद में दम तोड़ दिया।

Read More: Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने बताया कि मिनीवैन के चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनका तंजावुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। तंजावुर तालुक पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

तंजावुर-कुंभकोणम मोटरमार्ग पर हादसा कैसे हुआ?

हादसा तब हुआ जब एक मिनीवैन गलत लेन में आ गई और धान की बोरियों से लदी वैन ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।

तंजावुर-कुंभकोणम मोटरमार्ग हादसे में कौन-कौन मारे गए?

चेन्नई के एस. कुमार, उनकी पत्नी जया, बेटी दुर्गा और नवासी नीलावेणी सूर्या की मौत हुई।

क्या तंजावुर-कुंभकोणम मोटरमार्ग हादसे में कोई घायल भी हुआ है?

मिनीवैन चालक सहित तीन अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज तंजावुर में चल रहा है।