Delhi Thunderstorm News: राजधानी में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, मकान ढहने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Delhi Thunderstorm News: राजधानी में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, मकान ढहने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 05:30 PM IST

CG Road Accident News/ Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में भारी बारिश और तूफान से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत।
  • 200 से अधिक उड़ानें प्रभावित, मिंटो रोड और आईटीओ जैसे मुख्य इलाकों में जलभराव
  • मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया, प्रशासन सतर्क

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में भी देरी हुई। मिंटो ब्रिज और आईटीओ समेत कई व्यस्त सड़कों पर पानी भर गया जिससे कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई बारिश के दौरान मात्र तीन घंटे में 77 मिमी बारिश हुई।

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

कई इलाकों की वीडियो में पेड़ उखड़े हुए और लोग पानी से भरी सड़कों पर फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पानी में आधे डूबे हुए वाहन मिंटो रोड से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिंटो रोड, आर के पुरम में मेजर सोमनाथ मार्ग और खानपुर बारिश से खास तौर पर प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ उन्होंने बताया कि उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Read more: Father Killed His Sons: घरेलू विवाद में कातिल बना पिता, ले ली अपने ही दो बेटों की जान, इलाके में मचा हड़कंप 

मृतकों की पहचान ज्योति (26) और उसके बच्चों आर्यन (सात), ऋषभ (पांच) और प्रियांश (सात महीने) के रूप में हुई है। उसके पति अजय (30) को भी गंभीर चोटें आई हैं। मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, तीन घंटों में शहर की प्राथमिक वेधशाला सफदरजंग मौसम केंद्र ने 77 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड में 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Read More: Today News Live Update 2 May 2025: अमरावती को मिली पीएम मोदी की सौगात, 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजनू का टीला क्षेत्र में और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज क्षेत्र में उन सड़कों का निरीक्षण किया जहां बारिश के कारण पानी भर गया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नालियों के जाम होने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव एक समस्या बनी हुई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी उन स्थानों की तुरंत पहचान करें जहां पानी भर सकता है।’’ मुख्यमंत्री ने मानसून-पूर्व वर्षा को शहर के बुनियादी ढांचे के लिए ‘‘चेतावनी का संकेत’’ बताते हुए कहा कि यह विकास में एक दशक की देरी का परिणाम है।

Read More: नक्सलियों ने की सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हत्या, JCB और ग्रेडर मशीन में लगाई आग, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि दिल्ली में योजनाबद्ध विकास नहीं होगा, तो प्रबंधन से जुड़ी ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती रहेंगी। आज, पूरा प्रशासन इन चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर है।’’ राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित हो जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष की नेता आतिशी और ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सड़कों पर पानी भरने की तस्वीरें और वीडियो साझा किए।

Read More: Union Bank SO Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई 

आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ में जलभराव के वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘क्या दिल्ली के लोगों को चार इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?’’ उन्होंने केंद्र में, दिल्ली में, नगर निगम और स्थानीय सांसद का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया। गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डा आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया।

Read More: House Arrest Streaming Stop: एक्शन में उल्लू ऐप.. एजाज खान के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी, पिछले सभी एपिसोड भी हटाए 

विमान परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) ने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उसने सुबह सात बजकर 25 मिनट पर एक अन्य ‘पोस्ट’ में बताया कि तेज हवाएं एवं भारी बारिश अब थम चुकी है लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उड़ान परिचालन पर कुछ असर पड़ा है।

Read More: Amroha News: पत्नी का शव देखते ही पति को आया सदमा, कुछ ही देर में दुनिया को कहा अलविदा, एक साथ निकली दोनों की अर्थी 

दिल्ली अग्निशमन सेवा को बारिश से जुड़ी घटनाओं के संबंध में करीब 100 कॉल आईं। दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दोपहर 12 बजे तक जलभराव की 100 शिकायतें मिलीं। उसने कहा कि जलभराव और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए 150 त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं। लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में पेड़ गिरने के 25 मामले सामने आए और जलभराव से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। द्वारका के नसीरपुर क्षेत्र से पार्षद नरेंद्र गिरसा ने कहा कि इलाके में स्थित एमसीडी स्कूल में बारिश के बाद पानी भर गया।

Read More: Bollywood Actors Fit Bodies: शाहरुख खान से लेकर वीर पहारिया तक.. अपनी फिट बॉडी से फैंस के दिलों पर राज करते हैं ये एक्टर्स

गिरसा ने कहा कि स्कूल निचले इलाके में बना है जबकि आसपास के इलाके ऊंचे हैं, जिससे बारिश का पानी स्कूल परिसर में भर गया। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम से भारी बारिश होने और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

दिल्ली में 3 मई को हुई भारी बारिश से संबंधित मुख्य दुर्घटना क्या थी?

दिल्ली भारी बारिश हादसा में नजफगढ़ क्षेत्र में एक मकान गिर गया, जिससे एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।

क्या दिल्ली भारी बारिश के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं?

दिल्ली में खराब मौसम के चलते 200 से अधिक उड़ानों में देरी, और तीन उड़ानों को अन्य शहरों की ओर मोड़ा गया।

दिल्ली भारी बारिश जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित इलाके कौन-कौन से रहे?

मिंटो ब्रिज, आईटीओ, आर के पुरम, खानपुर, लोधी रोड और नजफगढ़ बारिश और जलभराव से खास तौर पर प्रभावित रहे।