Amroha News: पत्नी का शव देखते ही पति को आया सदमा, कुछ ही देर में दुनिया को कहा अलविदा, एक साथ निकली दोनों की अर्थी

Amroha News: पत्नी का शव देखते ही पति को आया सदमा, कुछ ही देर में दुनिया को कहा अलविदा, एक साथ निकली दोनों की अर्थी

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 05:12 PM IST

Amroha News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पत्नी की मौत का सदमा सहन न कर पाए पति की भी उसी वक्त मौत।
  • दोनों की अर्थियां एक साथ निकलीं, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार।
  • गांव और परिजनों में गहरा शोक, प्रेम की अनोखी मिसाल।

चौधरी शाहनवाज़/अमरोहा: Amroha News कहते हैं सच्चा प्यार वही होता है जो आखिरी सांस तक साथ निभाए और अगर वो चला जाए तो दूसरा भी ज़िंदगी से नाता तोड़ देता है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ऐसा ही बेहद भावुक मामला सामने आया है, जहां पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

बीमारी ने तोड़ा शरीर, लेकिन प्यार ने तोड़ा दिल

Amroha News मिली जानकारी के मुताबिक, 63 वर्षीय गंगादेई और उनके पति होरीलाल खड़गवंशी दोनों ही अस्थमा से पीड़ित थे। उम्र के इस पड़ाव पर दोनों एक-दूसरे का सहारा बनकर जी रहे थे। उनके चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) हैं और सभी की शादी हो चुकी है। बीते कुछ दिनों से होरीलाल दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, वहीं गंगादेई की तबीयत भी घर पर ठीक नहीं चल रही थी।

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे होरीलाल को एम्स से छुट्टी मिली और वो घर लौटे। लेकिन जैसे ही उन्होंने घर पहुंचकर देखा कि पत्नी का शव चारपाई पर पड़ा है, उनका दिल यह सदमा सह नहीं पाया। महज़ दो घंटे के भीतर दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Read more: Father Killed His Sons: घरेलू विवाद में कातिल बना पिता, ले ली अपने ही दो बेटों की जान, इलाके में मचा हड़कंप 

एक साथ निकली दोनों की अर्थी

परिजनों ने दोनों की एक साथ अर्थी सजाई और गांव के गंगा घाट पर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया। इस दृश्य को देख गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। लोगों का कहना है कि ऐसा प्रेम बहुत कम देखने को मिलता है, जो मौत तक साथ निभाए।

अमरोहा में हुई पति-पत्नी की एक साथ मौत की घटना कब और कहां हुई?

यह भावुक घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हुई।

क्या होरीलाल खड़गवंशी की मौत का कारण गंगादेई की मौत का सदमा था?

पत्नी का शव देखकर पति को गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

"एक साथ निकली दोनों की अर्थी" का क्या मतलब है?

इसका मतलब है कि पति-पत्नी की अंतिम यात्रा एक साथ निकली और दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।