Lawrence Bishnoi Latest News: लॉरेंस बिश्नोई ने कराई अपने ही खास ‘पैरी’ की निर्मम हत्या!.. गुर्गों ने गोलियों से किया छलनी, गैंगस्टर के नाम पर इस काण्ड को देता था अंजाम..
पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और पीड़ित से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही हैं, साथ ही हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि, इंद्रप्रीत फिरौती वसूलने के लिए लम्बे वक़्त से रोहित और गोल्डी के नामों का इस्तेमाल कर रहा था।
Lawrence Bishnoi Latest News || Image- The Hindu
- सेक्टर-26 में युवक की दिनदहाड़े हत्या
- पुलिस ने सभी एंट्री-एग्जिट सील किए
- बिश्नोई नेटवर्क से जुड़ाव की जांच
Lawrence Bishnoi Latest News: चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सोमवार शाम एक गोलीबारी की घटना सामने आई है। एक कार में सवार तीन हमलावरों ने एक युवक का पीछा किया और सेक्टर-26 के टिम्बर मार्केट इलाके में उस पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दीं।
Lawrence Bishnoi Indrapreet Perry: हमलावर मौके से फरार
प्रारंभिक पुलिस जांच के अनुसार, हमलावर कई मिनट से पीड़ित के वाहन का पीछा कर रहे थे। उसकी कार को ओवरटेक करने के बाद, उन्होंने उसका रास्ता रोका और तुरंत कई राउंड फायरिंग की। गोली पीड़ित के सीने में लगी और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
Lawrence Bishnoi Latest News: घायल व्यक्ति की पहचान सेक्टर-33 निवासी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पेरी के रूप में हुई, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि इंद्रप्रीत का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जांचकर्ता लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के सदस्यों, जिनमें गोल्डी बराड़, सुखप्रीत बुधवार (भगवानपुरिया) और संपत नेहरा शामिल हैं, के साथ उसके कथित संबंधों की भी जांच कर रहे हैं।
Lawrence Bishnoi Hindi News Today: सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स सील
हमले के बाद, चंडीगढ़ पुलिस ने संदिग्धों को ट्राइसिटी क्षेत्र से भागने से रोकने के लिए सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को सील कर दिया है। हमलावरों की तलाश के लिए आसपास की सीमाओं पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मकसद आपराधिक रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है, हालाँकि आगे की जाँच जारी है।
Lawrence Bishnoi Latest News: पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और पीड़ित से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही हैं, साथ ही हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि, इंद्रप्रीत फिरौती वसूलने के लिए लम्बे वक़्त से रोहित और गोल्डी के नामों का इस्तेमाल कर रहा था। मारा गया पैरी लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



