चेन्नई, 29 अगस्त (भाषा) चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शीशे का एक पैनल टूट गया जिससे यात्रियों को असुविधा हुई लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे पर कांच का पैनल टूटना कोई नहीं बात नहीं है और बृहस्पतिवार को हुई यह हालिया घटना इस प्रकार की 89वीं घटना है।
यह घटना हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां के पास हुई। कुछ टूटने की जोरदार आवाज सुनकर यात्री घबरा कर रेस्तरां से बाहर भागे। हवाई अड्डा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वहां अस्थायी अवरोधक लगा दिये गए ताकि कोई यात्री गलती से टूटे शीशे के टुकड़ों पर कदम ना रख दे।
भाषा
सुमित मनीषा
मनीषा