यहां 44 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

यहां 44 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार! Goa reveals 44 new cases of corona virus infection

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

पणजी: Goa reveals 44 new cases of corona गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 1,79,419 पर पहुंच गई जबकि मृतक संख्या 3,482 बनी हुई है।

Read More: इस देश ने तबलीगी जमात पर लगाया प्रतिबंध, बताया ‘आतंकवाद का गेटवे’

Goa reveals 44 new cases of corona अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान अस्पतालों से 58 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,501 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 436 हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के कोरिया में ‘निजात’ ने लोगों को नशे से दिलाया निजात, योजना को बॉलीवुड कलाकारों ने भी सराहा