मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.10 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना जब्त

मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.10 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना जब्त

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मंगलुरु, 11 मार्च (भाषा) मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक महिला यात्री के पास के 1.10 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना और विदेशी सिगरेट जब्त की है।

अधिकारियों ने बताया कि केरल के कासरगोड की निवासी मोहम्मद अली समीरा एयर इंडिया की उड़ान से दुबई से आई थी।

उन्होंने कहा कि महिला सोने को अपने अंतर्वस्त्रों में छिपाकर उसकी तस्करी करने का प्रयास कर रही थी। जब्त किये गए सोने का कुल वजन 2.41 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये है।

भाषा जोहेब माधव

माधव