Government will recruit 700 Home Guard posts: Image Source: IBC24
शिमला: Government will recruit 700 Home Guard posts हिमाचल प्रदेश सरकार ने होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए 10 साल के अंतराल के बाद 700 होम गार्ड की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की है। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि इन पदों को भरने का निर्णय 31 मई को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था। इस कदम से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन होने की उम्मीद है। पिछले कई वर्षों से होम गार्ड की कोई भर्ती नहीं की गई है।
Government will recruit 700 Home Guard posts प्रवक्ता ने बताया कि इतने लंबे से भर्ती नहीं होने के कारण कर्मचारियों की काफी कमी हो गई, जिससे विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों की तैनाती की मांग पूरी करने में बाधा आ रही है। वर्तमान में राज्य में लगभग 8000 होमगार्ड हैं। पुलिस और नागरिक प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन, चुनाव ड्यूटी और त्योहारों व सार्वजनिक समारोहों के दौरान भीड़ प्रबंधन में होम गार्ड सहायता करते हैं।
वे प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और वन अग्नि के दौरान सबसे पहले सहायता करने के लिए सामने आते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने नए स्वयंसेवकों के पारिश्रमिक और अन्य संबंधित खर्चों के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।