भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों को बुधवार को उनके 54वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के लागू होने के बाद मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा अलग-अलग राज्य बन गए।
ओडिशा के राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राज्य स्थापना दिवस पर, मैं मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह अवसर उनकी संवैधानिक यात्रा और भारत की एकता एवं प्रगति में उनके योगदान में मील का पत्थर है। आशा है कि ये राज्य शांति, विकास और समावेशी विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे।’
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि ये राज्य एकता एवं समृद्धि के साथ प्रगति करना जारी रखेंगे और अपनी जीवंत संस्कृति और अटूट जज्बे से राष्ट्र को समृद्ध करते रहेंगे।’
भाषा तान्या सिम्मी
सिम्मी