सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए ‘एआई वॉयस चैटबॉट’ विकसित किया

सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए ‘एआई वॉयस चैटबॉट’ विकसित किया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से चलने वाला एक ‘चैटबॉट’ शुरू किया है, जिसके जरिये दिव्यांग व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में आवश्यक जानकारी पहुंचाई जा सकेगी।

सर्वम एआई के सहयोग से बनाया गया यह चैटबॉट व्हाट्सऐप के जरिये इस्तेमाल किया जा सकेगा।

दिव्यांग व्यक्ति सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने वैश्विक सुलभता जागरूकता दिवस के मौके पर यह ‘चैटबॉट’ लांच किया।

डीईपीडब्ल्यूडी सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि सुलभता और समावेशन केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज का सामूहिक कर्तव्य है।

जीवन के तीन आवश्यक पहलुओं- जीवन, शिक्षा व आजीविका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश