BOB Reduced interest rate of housing loan
चंडीगढ़ः Govt Increase dearness relief केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। उसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा ने अपने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही पेंशनरों के महंगाई राहत में बढोतरी की है। सरकार ने दिवाली के मौके पर पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
Read More : बिना दुपट्टा का मिला छात्र का शव, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
Govt Increase dearness relief हरियाणा सरकार ने पेंशनधारकों और फैमिली पेंशन पाने वालों के लिए महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। पेंशनधारकों के लिए भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला 1 जुलाई, 2022 से लागू होगा। पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने का पेंशन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ दिया जाएगा। साथ ही जुलाई से सितंबर के बीच का एरियर नवंबर महीने में भुगतान किया जाएगा।
इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के फैसले से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। त्योहारों के सीजन में नगदी का प्रवाह बढ़ने से मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी।