नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025-26 तक देश में 200 ‘डे कैंसर केयर सेंटर’ खोलने का है, जहां मरीजों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और अगले तीन सालों में सभी जिलों में ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार राज्यों को तकनीकी और वित्तीय सहायता देकर स्वास्थ्य सेवा को किफायती, सुलभ और न्यायसंगत बनाने की कोशिश कर रही है।
नड्डा ने कहा, ‘‘हाल में आई लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना ने कैंसर के उपचार में बड़ा योगदान दिया है और इस कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग के 30 दिनों के भीतर कैंसर का इलाज शुरू हो गया है। यह बड़ी बात है।’’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में हर जिले में ‘डे कैंसर केयर सेंटर’ खोलने की घोषणा की गई है।
कैंसर रोगियों को उपचार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर उन्होंने कहा, ‘‘2025-26 में हम 200 ‘डे कैंसर केयर सेंटर’ खोलने जा रहे हैं और अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिलों में ऐसे सेंटर खोले जाएंगे।’’
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 22 एम्स में पूर्ण ऑन्कोलॉजी विभाग हैं और सभी केंद्रीय अस्पतालों में कैंसर के उपचार के लिए ऑन्कोलॉजी विभाग हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे झज्जर एम्स में देश का सबसे बड़ा 700 बिस्तरों वाला कैंसर सेंटर है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कैंसर के सभी उपचार उपलब्ध हैं।’’
एक अन्य सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा कि गोरखपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) काम कर रहा है और इसकी ओपीडी और आईपीडी पूरी तरह से चल रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीएचयू के साथ उसके मेडिकल कॉलेज को एम्स जैसे संस्थान में बदलने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके लिए बजट भी तैयार किया जा रहा है।
भाषा मनीषा माधव
माधव