गुजरात : तीन नाबालिग बेटियों के साथ दंपति मृत पाए गए, आत्महत्या की आशंका

गुजरात : तीन नाबालिग बेटियों के साथ दंपति मृत पाए गए, आत्महत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

दाहोद, चार सितंबर (भाषा) गुजरात के दाहोद शहर में शुक्रवार को एक दंपति और उनकी तीन नाबालिग बेटियां अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

दाहोद पुलिस थाने के निरीक्षक एच पी करन ने कहा कि सैफुद्दीन दुधईवाला (42), उसकी पत्नी महजबीं (35) और बेटियां आरवा (16), जैनब (16) और हुसैना (7) सुबह सुजाईबाग इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

उन्होंने कहा,‘‘प्रारंभिक जांच से लगता है कि मृतकों ने बृहस्पतिवार शाम और शुक्रवार सुबह के बीच जहरीले पेय का सेवन किया होगा।”

अधिकारी ने कहा कि दुधईवाला के बुजुर्ग माता-पिता शुक्रवार को सुबह रिश्तेदार के यहां से घर लौटे जिसके बाद उन्हें पांचों के शव मिले।”

सैफुद्दीन के पिता शब्बीर के अनुसार, उनके बेटे ने आर्थिक समस्याओं के कारण यह कदम उठाया होगा।

करन ने कहा कि सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा शुभांशि मनीषा

मनीषा