सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने और जगह को सील करने के मामले में होगी सुनवाई, पेश किया जा सकता है सर्वे रिपोर्ट

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने और जगह को सील करने के मामले में होगी सुनवाई! Gyanvapi Masjid Case: Hearing in SC on Survey Report-Shivling

  •  
  • Publish Date - May 17, 2022 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: Gyanvapi Masjid Case वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के अंदर शिवलिंग मिलने, इस जगह को सील करने के कोर्ट के आदेश और सर्वे रिपोर्ट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं कोर्ट में आज सर्वे भी रिपोर्ट पेश हो सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: सामने आया ज्ञानवापी ​मस्जिद के 12 फीट लंबे शिवलिंग का वीडियो! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Gyanvapi Masjid Case शृंगार गौरी-ज्ञानवापी प्रकरण के प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के एडवोकेट रईस अहमद अंसारी ने कहा है कि अदालत ने जल्दबाजी में आदेश दे दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है, जिस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच आज सुनवाई करेगी। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने ही वाराणसी कोर्ट के सर्वे के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर भी जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी।

Read More: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला की अस्पताल में मौत, माता-पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मंदिर परिसर में मिला 12 फीट लंबा शिवलिंग

आपको बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के अंदर शिवलिंग मिला है। ये बात सामने आने के बाद वाराणसी कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील कर दें। साथ ही वहां पर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और CRPF कमांडेंट को ये आदेश दिया है कि जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की उनकी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी है।

Read More: मध्यप्रदेश में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, ग्वालियर, भोपाल सहित इन शहरों में बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या

शिवलिंग वाले स्थान को किया गया सील

इसके बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची और अदालत के आदेशानुसार 9 ताले लगाकर साक्ष्य को सील किया। कोर्ट में आज सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी है। हालांकि सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होने पर संशय है। वकील कमिश्नरों का यही कहना है कि हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि रिपोर्ट तैयार कर ली जाए। लेकिन, मामला संवेदनशील है और रिपोर्ट भी विस्तार से बनानी है कि हमने भौतिक सत्यापन के दौरान कहां-क्या देखा? इसमें समय भी लग सकता है। वास्तविक स्थिति आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी।

Read More: बायो टॉयलेट के नाम पर बड़ा खेल, बगैर काम किए किसने कर दिया करोड़ों का भुगतान ?