‘मेरी हालत नसबंदी वाले दूल्हे जैसी’, ‘राहुल गांधी से की उत्पीड़न की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई’

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 05:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

गुजरात में कांग्रेस से नाराज कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने का पार्टी से इस्तीफा देने की बात को इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं ये अफवाह है। मुझे नहीं पता कि इसे कौन फैला रहा है।

यह भी पढ़ें:  सुकमा में कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्सली

उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे दूल्हे को जबरन नसबंदी के लिए मजबूर किया गया हो। इस मुद्दे पर सफाई देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने अब तक कांग्रेस को अपना 100 फीसदी दिया है।

उन्होंने कहा कि हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे। पार्टी के भीतर छोटे-छोटे झगड़े और दोषारोपण होंगे, लेकिन हमें इसे बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। गुजरात एक बेहतर जगह है। अगर सच बोलना अपराध है, तो मुझे दोषी मानिए। गुजरात के लोगों को हमसे उम्मीदें हैं। उन्होंने कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें:  16 शर्तों के साथ हनुमान जयंती के जुलूस की इजाजत, 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी

हार्दिक पटेल ने अपने पार्टी नेतृत्व पर उन्हें नजरअंदाज करने और उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें परेशान कर रहे हैं और चाहते हैं कि वह पार्टी छोड़ दें।