हरियाणा : ‘डिजिटल एरेस्ट’ मामले में तीन लोग गिरफ्तार

हरियाणा : ‘डिजिटल एरेस्ट’ मामले में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 10:28 PM IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 29 अप्रैल (भाषा) फरीदाबाद में 40 लाख रुपये की ‘डिजिटल एरेस्ट’ धोखाधड़ी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि राजस्थान के गौरव, सन्नी और हर्षित को सोमवार को पकड़ा गया तथा यहां अदालत में पेश किये जाने के बाद उन्हें चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

यह मामला तब सामने आया जब फरीदाबाद के ओमेक्स ग्रीन वैली की एक महिला ने पिछले साल नवंबर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में उसने कहा कि उसे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।

शिकायत के अनुसार जल्द ही फोन एक व्यक्ति को पकड़ा दिया गया जिसने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। उस दूसरे व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल केनरा बैंक के खाते के लिए किया गया है जिसमें से छह करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन किए गए हैं।

इसके बाद साइबर ठगों ने उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी और उससे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश