BJP ने जारी की 78 उम्मीदवारों की सूची, CM मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी LIST

BJP ने जारी की 78 उम्मीदवारों की सूची, CM मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी LIST

  •  
  • Publish Date - September 30, 2019 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. BJP की लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (ML khattar) करनाल से चुनाव लड़ेंगे. सूची में मौजूदा 38 विधायकों को भी टिकट दिया गया है, वहीं, 7 विधायकों का टिकट काटा गया है. बता दें कि हरियाणा में कुल  90 सीटें हैं. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में शामिल हुए रेसलर बबिता फौगाट (Babita Phogat) और योगेश्वर दत्त (yogeshwar dutt) को भी टिकट दिया है. बबिता फौगाट को  दादरी से और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया है. 

ये भी पढ़ें — टीएस सिंहदेव बोले- निर्दोष हैं शिक्षा मंत्री के OSD, हटाए गए थे पैसे लेकर ट्रांसफर कराने के आरोप में

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">BJP releases its
first list of 78 candidates for <a
href="https://twitter.com/hashtag/HaryanaAssemblyPolls?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HaryanaAssemblyPolls</a>.
<a
href="https://t.co/lxbhbqQA3J">https://t.co/lxbhbqQA3J</a>
<a
href="https://t.co/ieueZ4d4Ip">pic.twitter.com/ieueZ4d4Ip</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1178629974862884866?ref_src=twsrc%5Etfw">September
30, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

बता दें कि रविवार को दिल्ली में बीजेपी के कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में हरियाणा और महाराष्ट्र के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई थी. चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की थी. बैठक में दोनों प्रदेशों के प्रभारी और नेता भी शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ें — अब हटाए गए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के विशेष सहायक, शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Haryana Assembly Election) की तारीखों का चुनाव आयोग (Election Commission) ने हाल ही में ऐलान किया था. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. लोकसभा चुनावों के बाद यह इस साल के पहले राज्य चुनाव हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें — दमदार भारतीयों की सूची में अमिताभ बच्चन और रतन टाटा से भी आगे निकले सीएम भूपेश बघेल, देश में 54वां स्थान