Contract Employees News: संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे खुशी से
Contract Employees Salary Hike : संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे खुशी से
Contract Employees Salary Hike | Photo Credit: IBC24
- नया वेतन ढांचा 1 जनवरी 2025 से लागू होगा
- कर्मचारियों को एरियर भुगतान मिलने की संभावना
- जिलों को तीन श्रेणियों में बांटकर वेतन तय किया गया
नई दिल्ली: Contract Employees Salary Hike दिवाली के बाद संविदा कर्मचारियों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। संशोधित वेतन ढांचा एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा। यानी पिछले पैसों का सरकार एरियर के रूप में भुगतान कर सकती है।
दरअसल, हरियाणा सरकार ने निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत अंशकालिक एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन ढांचे में बदलाव किया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिसूचना भी जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों की ओर से प्राप्त कई मांगों के बाद लिया गया है। अधिसूचना में जिलों को सामाजिक-आर्थिक और विकासात्मक अंतर को ध्यान में रखते हुए तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
Contract Employees Salary Hike श्रेणी 1 में कितने का भुगतान
हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल-1 के श्रमिकों को अब ₹19,900 मासिक, यानी ₹765 प्रतिदिन या ₹96 प्रति घंटे की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह लेवल-2 के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर ₹23,400 मासिक, यानी ₹900 प्रतिदिन या ₹113 प्रति घंटे कर दिया गया है। लेवल-3 पर 24,100 रुपये मासिक, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटे वेतन तय किया है।
श्रेणी-2 में कितना होगा भुगतान
श्रेणी-2 के तहत जिलों में लेवल-1 के श्रमिकों का मासिक वेतन 17,550 रुपये है तो इनके दैनिक वेतन 675 रुपये होगी और प्रति घंटा दर 84 रुपये होगी। लेवल-2 पर यह भुगतान 21,000 रुपये मासिक, 808 रुपये दैनिक और 101 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से की जाएगी। लेवल-3 के लिए 21,700 रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा, जबकि 835 रुपये दैनिक और 104 रुपये प्रति घंटे की दरें तय की गई हैं।
श्रेणी-3 में कितने रुपये मिलेंगे
सरकार के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, श्रेणी-3 के जिलों में संशोधित दरें लेवल-1 के लिए 16,250 रुपये मासिक, 625 रुपये दैनिक और 78 रुपये प्रति घंटा होगी। इसी तरह लेवल 2 पर 19,800 रुपये मासिक, 762 रुपये दैनिक और 95 रुपये प्रति घंटे के अनुसार भुगतान किया जाएगा। लेवल-3 पर 20,450 रुपये मासिक, 787 रुपये दैनिक और 98 रुपये प्रति घंटा वेतन तय किया गया है।

Facebook



