हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था देहव्यापार, 15 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था देहव्यापारः High profile sex racket busted, prostitution was going on under the guise of spa center

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 11:02 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 11:50 PM IST

High profile sex racket busted

आगरा : High profile sex racket busted शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमा की पांच युवतियां भी शामिल हैं। ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया।

Read More : 24 घंटे के अंदर ब्लॉक हो जाएंगे सिमकार्ड, ट्राई ने ग्राहकों की KYC किया निलंबित? जानिए क्या है इस वायरल दावे की हकीकत 

High profile sex racket busted एसीपी अर्चना सिंह ने आज बताया, ‘‘कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें सात युवतियां हैं। थाईलैण्ड की तीन और म्यांमार की दो युवतियां और उत्तर पूर्वी राज्यों की दो युवतियां शामिल हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आयीं थीं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के के लिए ऐसा कर रही थीं।’’ एसीपी सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पिछले आठ माह से चल रहा था।

Read More : दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, भारतीय सिख समेत चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि देह व्यापार के आरोप में सेंटर के संचालक अमित मिश्रा और उसके तीन साथी और चार ग्राहक भी गिरफ्तार किये हैं। पुलिस ने रात भर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकद्मा दर्ज किया है।