दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 7 बच्चे समेत 15 लोगों की मौके पर ही मौत, कई की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 15 बच्चों की मौके पर मौत, High speed truck crushed many people, 7 children died on spot

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

High speed truck crushed many people

वैशालीः High speed truck crushed many people बिहार के वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक से कई लोगों को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि  देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक धार्मिक जुलूस में घुस गई। इस हादसे में अभी तक कम से कम 15 लोगों के मौत होने की खबर आई है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं कई लोगों के घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Read More : दृश्यम 2 की जबरदस्त कमाई के बाद कंगना रनौत ने इस एक्ट्रेस को बताया सुपरस्टार, बोलीं- ‘अकेले ही बॉलीवुड को बचा रहीं’ 

PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

बिहार में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। साथ ही कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता जी जाएगी।

Read More : सोमवार के दिन इस दिशा में भूलकर भी न करें यात्रा, वरना जीवन में बढ़ सकती है मुसीबतें 

CM नीतीश ने दिए आर्थिक सहायता के निर्देश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हादसे के बाद कहा कि वैशाली में हुई भीषण सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। सीएम नीतीश कुमार ने हादसे में जान गंवाने वालों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

तेजस्वी यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना

तेजस्वी यादव ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि आज रात्रि सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।