हिमंत ने टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साहित्य जगत में उनके योगदान की सराहना की

हिमंत ने टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साहित्य जगत में उनके योगदान की सराहना की

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 12:49 PM IST

गुवाहाटी, नौ मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी 164वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित टैगोर का देश के साहित्यिक परिदृश्य में अद्वितीय योगदान रहा है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए टैगोर के 1905 में लिखे देशभक्ति गीत ‘ओ आमार देशेर माटी’ की कुछ पंक्तियां भी उद्धृत कीं।

मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘भारत के साहित्यिक परिदृश्य में अद्वितीय योगदान देने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को रवींद्र जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी रचनाओं में हमें अपनी मातृभूमि की सच्ची सुंदरता मिलती है।’’

बंगाली कैलेंडर के अनुसार, टैगोर की जयंती वैशाख माह के 25वें दिन मनाई जाती है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि असम भाषाई अल्पसंख्यक विकास बोर्ड द्वारा आयोजित रवींद्र नृत्य और रवींद्र संगीत प्रतियोगिता का समापन 12 मई को यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में होगा।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश