कार्नी के प्रधानमंत्री रहते भारत-कनाडा संबंधों के बेहतर होने की उम्मीद : कांग्रेस

कार्नी के प्रधानमंत्री रहते भारत-कनाडा संबंधों के बेहतर होने की उम्मीद : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने कनाडा के संघीय चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके पद पर रहने के दौरान दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे।

कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी कनाडा में एक बार फिर सरकार का गठन करेगी। रुझानों के आधार पर अनुमान जताया गया कि लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी से ज्यादा सीट जीतेगी। फिलहाल यह तस्वीर साफ नहीं हो सकी कि लिबरल पार्टी को 343 सदस्यों वाली संसद में पूर्ण बहुमत मिलेगा या नहीं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मार्क कार्नी, कनाडा के प्रधानमंत्री बनने पर और लिबरल पार्टी को निर्णायक जीत पर आपको बधाई। भारत और कनाडा गहरी लोकतांत्रिक परंपराओं और बहुलवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता साझा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रों को वैश्विक असमानताओं को दूर करने और हमारे सभी नागरिकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कनाडा में लिबरल पार्टी को उल्लेखनीय जीत दिलाने वाले मार्क कार्नी दो देशों के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। वह एक बेहद निपुण वित्त पेशेवर हैं और मुझे बहुपक्षवाद के साथ-साथ विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के प्रति उनकी भावुक प्रतिबद्धता याद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में भारत-कनाडा के संबंध बेहतर होंगे।’’

उल्लेखनीय है कि जब जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री थे, दोनों दोनों के संबंधों में तनाव आ गया था और उन्होंने खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार की एजेंसियों पर आरोप लगाए थे। भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

भाषा हक

हक अविनाश

अविनाश

अविनाश