उम्मीद है कि ट्रंप की 20 सूत्री योजना से फलस्तीनियों को न्याय और आजादी मिलेगी: मीरवाइज

उम्मीद है कि ट्रंप की 20 सूत्री योजना से फलस्तीनियों को न्याय और आजादी मिलेगी: मीरवाइज

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 07:13 PM IST

श्रीनगर, 30 सितंबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने फलस्तीन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्री योजना का मंगलवार को स्वागत किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना फलस्तीनियों के लिए न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करेगी।

मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की 20-सूत्री योजना स्वागतयोग्य है। लेकिन फलस्तीन के लोगों को एक निष्पक्ष समाधान की आवश्यकता है जो कब्जे और दशकों से चल रहे कष्टों को समाप्त करे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इससे फलस्तीनी लोगों के लिए न्याय, सम्मान और स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।’

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश