होटल फेडरेशन ने पर्यटक स्थलों की समस्याओं के समाधान की मांग की

होटल फेडरेशन ने पर्यटक स्थलों की समस्याओं के समाधान की मांग की

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 10:17 PM IST

जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक को जयपुर के आमेर, हवामहल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर समस्याओं के समाधान की मांग संबंधी ज्ञापन दिया।

फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने एक बयान में बताया कि ज्ञापन में आमेर किले के अंदर एवं अन्य स्थानो पर सफाई एवं सार्वजनिक शौचालय सुविधा की प्रतिदिन समय पर सफाई, पार्किंग सुविधा और ध्वनि एवं वायु प्रदूषण संबंधी समस्याओं का निराकरण की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि आमेर किले में जीप के स्थान पर बैटरी रिक्शा शुरू करने की मांग की ताकि पार्किंग एवं प्रदूषण की समस्या से निजात मिले। इसके साथ ही पर्यटकों में विश्वास पैदा करने के लिये सभी रिक्शा चालकों, पर्यटक गाइड की ड्रेस निर्धारित करने और हवा महल पर आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की भी मांग की।

फेडरेशन ने मांग की है कि जयपुर की सभी दिशाओं में प्रमुख प्रवेश द्वार पर पर्यटन स्थलों की समुचित जानकारी के बैनर लगे।

भाषा कुंज रंजन

रंजन