GST से देश किस तरह बदलेगा..और इस बदलाव के नतीजे क्या होंगे..ये समझना भी ज़रूरी है ।
ब्रेड से बिजली तक
दिखेगा असर
बैग से बस तक
सबके लिए दायरा तय
सबसे ज्यादा इनडायरेक्ट
टैक्स वाला देश है भारत
अप्रत्यक्ष करों से
मिलेगी मुक्ति
70 साल बाद फिर
‘नियति से साक्षात्कार’
देश के बिजनेस
मॉडल को मिलेगा नया आकार
कंपनियों को नहीं रहेगी
सप्लाई चैन की जरूरत
एक ही वेयर हाउस से
प्रोडक्ट्स की हो सकेगी सप्लाई
राज्यों के अलग-अलग
टैक्स कानून हो जाएंगे खत्म
करों की पोथी की जगह
लेगी डिजिटल फाइलिंग
लालफीताशाही में
आएगी कमी
अधिकारियों का हस्तक्षेप
होगा कम
लॉजिस्टिक की लागत घटेगी
इनपुट क्रेडिट के चलते
कर चुकाने की प्रवृति बढ़ेगी
देश का राजस्व बढ़ेगा
निवेशकों को अनुकूल
ढांचा मिलेगा
FDI के लिए
आकर्षण बढ़ेगा
मध्यम अवधि में
विकास दर 8 फीसदी से
ऊपर जा सकती है
लंबी अवधि में विकास
पर दिखेगा पॉजिटिव असर
ग्रोथ रेट में 2 फीसदी
का योगदान करेगा जीएसटी