हैदराबाद गैंगरेप: परिजनों का दावा- नाबालिग थे 2 आरोपी, पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर!

हैदराबाद गैंगरेप: परिजनों का दावा- नाबालिग थे 2 आरोपी, पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर!

  •  
  • Publish Date - December 10, 2019 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

हैदराबाद। चारों दोषियों के एनकाउंटर की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है। वहीं, दो आरोपियों के नाबालिग होने का दावा परिवार वालों ने किया है। आरोपी जे नवीन और चेनाकेशवुलु को नाबालिग बताया। वहीं, मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है।

Read More News:तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों का काउंटडाउन शुरू! हुआ ट्रायल, कभ.

बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को गैंगरेप के चारों दोषियों जे नवीन, जे शिवा, चेनाकेशवुलु और मोहम्मद अरिफ को मार गिराया। वहीं अब जे नवीन की मां ने दावा किया है वो 17 साल का था। परिजनों ने दावा किया है कि स्कूल से लीविंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिससे ये साबित हो जाएगा कि एनकाउंटर के वक्त वो नाबालिग था।

Read More News:सीआरपीएफ जवानों में खाना खाने को लेकर विवाद में फायरिंग, 2 अफसरों क..

एक अन्य आरोपी चेनाकेशवुलु के पिता ने भी यही दावा किया है। उनका कहना है, ‘पुलिस मेरे बेटे को यह कहकर ले गई कि अगले दिन सुबह 6 बजे वापस छोड़ देगी। पुलिस ने मेरे 17 साल के बेटे को मार दिया और उसके हाथ में एक बंदूक रख दी। हमें शक है कि उन्हें एक फेक एनकाउंटर में मारा गया है।

Read More News:SBI के बाद HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, घटाईं होम ऑटो और ..