Rahul Gandhi Voter adhikar yatra
नईदिल्ली: Rahul Gandhi Voter adhikar yatra, वोट चोरी….विपक्ष के सबसे बड़े फेस कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने, वोट चोरी को बिहार के सियासी रण में सबसे बड़ा मुद्दा बना दिया है…राहुल की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वोट चोरी के साथ-साथ चर्चा है, राहुल के अलग-अलग अंदाज की अपने फायनल पड़ाव की ओर अग्रसर राहुल की वोटर अधिकार यात्रा क्या कांग्रेस-RJD वाले महागठबंधन की सफल वोट यात्रा साबित होगी ? इसका उत्तर तो बाद में मिलेगा लेकिन आज असर क्या रहा इस पर रिपोर्ट देखिए अभी…।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के जरिए बिहार में सियासी जमीन ही नहीं तलाश रहे.. बल्कि इंडिया गठबंधन को भी एकजुट कर रहे है… राहुल और तेजस्वी का साथ देने बुधवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी बिहार पहुंचे और वोटर अधिकार यात्रा का हिस्सा बने.. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गुरूवार को यात्रा में शामिल होने वाले है… राहुल की यात्रा 11वें दिन में प्रवेश कर चुकी है… मुजफ्फरपुर और दरभा में राहुल ने सभा की.. स्टालिन के साथ वोट चोरी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया…
read more: अमेरिकी शुल्क के तात्कालिक प्रभाव सीमित, द्वितीयक और तृतीयक प्रभावों से निपटना चुनौतीः रिपोर्ट
Rahul Gandhi Voter adhikar yatra, राहुल गांधी की यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है… राहुल बिहारी रंग में रंगते जा रहे है… कभी पैदल निकल पड़ते हैं तो कभी जीप पर सवार हो जाते हैं.. तो कभी तेजस्वी के साथ बुलेट की सवारी करते है… कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुईं…राहुल ने प्रियंका को बुलेट की सवारी कराई… उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के वोट चोरी के दावे को झूठा बताकर निशाना साधा…
राहुल वोट चोरी के जरिए इंडिया गठबंधन को ही एकजुट नहीं करना चाह रहे बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के जरिए कांग्रेस के लिए सियासी जमीन भी तलाश रहे है… राहुल की यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरु हुई थी.. जिसके रूट में बिहार के 23 जिले आते है… यहां 50 विधानसभा सीटे है.. 2020 के चुनाव में इन सीटों में से महागठबंधन ने 23 जीती थी…कांग्रेस 20 सीटों पर लड़ी थी और 8 पर जीत दर्ज की थी…
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.. जिसमें इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं.. देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष का SIR और राहुल का कथित वोट चोरी का मुद्दा बिहार चुनाव के नतीजों पर कितना असर डालता है…