आईआईआईटी-दिल्ली ने पीएचडी फेलोशिप बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति माह की

आईआईआईटी-दिल्ली ने पीएचडी फेलोशिप बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति माह की

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 05:25 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईआईटी-दिल्ली) ने अपनी पीएचडी ‘फेलोशिप’ 37,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति माह कर दी है। सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य शीर्ष स्तर की शोध प्रतिभाओं को आकर्षित करना और भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

इसमें कहा गया, ‘‘फेलोशिप बढ़ोतरी के साथ अन्य वित्तीय प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे जिसमें 20,000 रुपये का वार्षिक शोध संभाव्यता अनुदान, लैपटॉप के लिए 50 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और कार्यशालाओं में भागीदारी के लिए 2.5 लाख रुपये का अनुदान शामिल हैं।’’

इसके अलावा, पीएचडी शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय पर शोध यात्राओं के लिए 1.5 लाख रुपये तक मिलेंगे।

आईआईआईटी-दिल्ली के निदेशक रंजन बोस ने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान अधिक प्रभावी शोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा खारी नरेश

नरेश