Imran Masood Bhagat Singh: भगत सिंह की तुलना ‘हमास’ संगठन से!.. इस कांग्रेस सांसद के बयान से शुरू हुआ नया सियासी बवाल, खुद पढ़ें पूरा बयान..

सांसद मसूद ने फिर दोहराया कि, उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने किसी की तुलना किसी से नहीं की है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 01:40 PM IST

Imran Masood Bhagat Singh || Image- ANI News file

HIGHLIGHTS
  • इमरान मसूद के बयान से सियासी तूफान
  • भगत सिंह की तुलना हमास से की
  • सफाई में बोले- बयान तोड़-मरोड़कर पेश हुआ

Imran Masood Bhagat Singh: लखनऊ: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के नए बयान से एक बाद फिर से सियासी बवाल मच गया है। एक पॉडकॉस्ट में उन्होंने भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास से कर दी थी। वे एंकर के सवालों का जवाब दे रहें थे।

क्या कहा था मसूद ने?

पॉडकॉस्ट के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था “क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?” फिर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तुलना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि भगत सिंह की तरह हमास के सदस्य भी “अपनी ज़मीन के लिए लड़ रहे हैं।” मसूद ने कहा, “भगत सिंह ने अपनी भूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। आपके लिए, हमास एक आतंकवादी संगठन है। मेरा मानना ​​है कि हमास अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहा है।” उन्होंने दावा किया, “आप उन एक लाख लोगों को नहीं देख रहे हैं जिन्हें इज़राइल ने मार डाला है। इज़राइल ही कब्ज़ा करने वाला है।”

अब दे रहे है सफाई

Imran Masood Bhagat Singh: हालांकि अब जब उनके टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ा तो इमरान मसूद ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है, ‘किसी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हर लड़ाई के अपने उद्देश्य होते हैं। भगत सिंह हमारे सिर का ताज हैं, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।’ मसूद ने आगे कहा, ‘भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन का यूनाइटेड नेशन में समर्थन किया है और वहां मदद पहुंचाई है। अगर हमास आतंकी संगठन है, तो भारत सरकार उसे आतंकी संगठनों की सूची में क्यों नहीं डालती?’ सांसद मसूद ने फिर दोहराया कि, उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने किसी की तुलना किसी से नहीं की है।

इन्हें भी पढ़ें:

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी

नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष: बिहार के लोग जानतें हैं कि किसने किया असली काम

Q1. इमरान मसूद ने क्या कहा था?

उन्होंने पॉडकास्ट में भगत सिंह की तुलना हमास संगठन से की थी।

Q2. बयान पर विवाद क्यों हुआ?

भगत सिंह की तुलना आतंकी संगठन से करने पर सियासी बवाल मच गया।

Q3. मसूद ने अपनी सफाई में क्या कहा?

उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।