बैल के टक्कर से बेपटरी हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान!

इंजन के पास वाली बोगी के सामने वाली ट्रॉली के दो पहिए पटरी से उतर गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 11:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

TRAIN ANI

TRAIN DERAILED AFTER ACCIDENT WITH OX ओड़िशा। बड़ी अनोखी खबर सामने आ रही है। हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस का भद्रक स्टेशन यार्ड के पास एक बैल से टक्कर होने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। इस मामले में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि “इंजन के पास वाली बोगी के सामने वाली ट्रॉली के दो पहिए पटरी से उतर गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”