Bageshwar Baba Padyatra / Image Source: IBC24
Bageshwar Baba Padyatra: वृंदावन: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन यात्रा आज अपने दसवें और अंतिम दिन वृंदावन में भव्य समापन की ओर बढ़ रही है। ये यात्रा धर्म और संस्कृति में एकता, भाईचारे और आध्यात्मिक सद्भाव का संदेश फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। चारों ओर श्रद्धालुओं और साधु-संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक और आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इन्देश उपाध्याय और देवकी नंदन सहित ब्रज के सभी प्रमुख संतों ने भाग लिया।
वृंदावन, मथुरा में हिन्दू सनातन एकता यात्रा का भव्य समापन स्थल पर पहुँच गया। ये यात्रा हिन्दू धर्म और संस्कृति में एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु-संत और समाजसेवी उपस्थित रहे।
Bageshwar Baba Padyatra: समापन अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज भी मौजूद रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम में विशेष आध्यात्मिक महत्व जुड़ गया। इसके अलावा इन्देश उपाध्याय और देवकी नंदन सहित ब्रज के अन्य विद्वान और संतों ने भी इस यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम वृंदावन के प्रमुख चार धाम स्थलों पर आयोजित किया गया जहां धार्मिक भजन, प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।