physical relationship
पटना : young man demanded to have a physical relationship : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने एक अजीब हरकत की। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक युवती के घर पहुंचा और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने की। युवती ने जब युवक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया। युवक को हंगामा करते देख में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
young man demanded to have a physical relationship : दरअसल, ये मामला सीतामढ़ी मेहसौल ओपी इलाके के लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर-3 का है। जहां के रहने वाले आरोपी प्रेमी मोनू सिंह को पास लक्ष्मी नगर में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था। लेकिन युवती उसको नापसंद करती थी, ऐसे में आरोपी प्रेमी को युवती ने कई बार उसे समझाया। मगर, आरोपी सोनू ने नहीं माना। इस दौरान मामले को बिगड़ता देख युवतीने घर में इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वालों ने समझाने की कोशिश की, मगर, आरोपी प्रेमी ने युवती के परिजनों को घर से भगा दिया।
यह भी पढ़े : इस हफ्ते रोमांस और क्राइम का लगेगा तड़का, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
young man demanded to have a physical relationship : इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस घटना के बाद युवती और उसके परिजन परेशान है। ऐसे में ये घटना इलाके में चर्चा का विषय़ बनी हुई है।
यह भी पढ़े : ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की बात पर बोले आमिर – मुझे भी होता है दुःख
young man demanded to have a physical relationship : आरोपी युवक ने रोजाना पीड़िता के घर के बाहर चक्कर लगाने लगा। इस दौरान युवती के परिवार वालों ने एक दिन आरोपी मोनू को घर के बाहर खड़े देख लिया। जिसके चलते परिजन हैरान हो हए। ऐसे में जब परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह युवती के परिजनों से ही बिगड़ गया। जिसके बाद उसने उनके साथ मारपीट भी की। साथ ही युवती के परिजनों से अपने प्रेम के बारे में बात करने लगा।
यह भी पढ़े : इस शहर में अचानक बढ़ गई फ्लेवर्ड कंडोम की मांग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इसके अलाव उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग की। इस घटना के बाद नाराज परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और आऱोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। वहीं, पीड़िता का कहना है कि ये आरोपी काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। हालांकि, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।