भारत, चीन ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कूटनीतिक वार्ता की

भारत, चीन ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कूटनीतिक वार्ता की

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को ‘‘रचनात्मक’’ कूटनीतिक वार्ता की।

यह वार्ता भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत दिल्ली में हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान निकालने के उद्देश्य से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘शांति और स्थिरता की बहाली तथा एलएसी के प्रति सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए आवश्यक आधार हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने सरकारों के बीच प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और सहमति के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘बैठक में चर्चा गहन, रचनात्मक और दूरदर्शी रही। दोनों पक्षों ने स्थापित राजनयिक और सैन्य चैनल के माध्यम से संवाद बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश