Apple Store : देश को मिला पहला Apple Store, कंपनी के CEO टिम कुक ने गेट खोलकर ग्राहकों का किया स्वागत

India got its first Apple Store: कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर के दरवाजे खोले।

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 12:54 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 12:54 PM IST

India got its first Apple Store : मुंबई। दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर मंगलवार को चालू हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर के दरवाजे खोले। अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था।

read more : Apple Store : आज देश को मिलेगा पहला Apple Store, उद्धाटन के लिए कंपनी के CEO टिम कुक पहुंचे मुंबई, बुधवार को करेंगे PM मोदी से मुलाकात 

India got its first Apple Store : करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया। कंपनी इसके बाद बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें