India Pakistan War Latest News/ Image Credit: IBC24
India Pakistan War Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने माकुल जबाव दिया और 2 JF17 को नष्ट कर दिया। 2 JF-17 के अलावा पाकिस्तान के एक फाइटर जेट F-16 को भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।
Pakistani duffers admitted that 2 JF17 destroyed by India pic.twitter.com/mXUEtFrkzW
— Arif Aajakia (@arifaajakia) May 8, 2025
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद द्वारा जम्मू और पंजाब में कई स्थानों पर हमले किए जाने के बाद भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के F-16 और दो JF-17 विमानों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी मार गिराया।
बता दें कि, यह हमला पाकिस्तान की सीमा में हुआ। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया गया और अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया गया। पुंछ में दो कामिकेज़ ड्रोन को भी मार गिराया गया।