सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों को ‘प्रतिबंधित’ दवाएं ले जाने के लिए अनुमति जरूरी: एनसीबी

सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों को ‘प्रतिबंधित’ दवाएं ले जाने के लिए अनुमति जरूरी: एनसीबी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 09:28 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 09:28 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीयों को देश में कुछ ‘‘प्रतिबंधित’’ दवाओं को लाने और ले जाने के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी, क्योंकि वहां एक अनिवार्य ऑनलाइन अनुमोदन प्रणाली शुरू की गई है। स्वा़पक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब स्थित मादक स्वापक नियंत्रण महानिदेशालय, भारत कार्यालय ने उसे औपचारिक रूप से सूचित किया है कि कुछ दवाएं जो भारत या अन्य देशों में कानूनी रूप से उपलब्ध हैं, वे सऊदी अरब में प्रतिबंधित या पाबंदियों के अधीन हो सकती हैं।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने कहा, ‘‘यह भी सूचित किया गया है कि निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में दवाएं ले जाने पर भी नियामक कार्रवाई हो सकती है।’’

पश्चिम एशियाई देश ने आवेदन और संबंधित विवरण जमा करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक सेवा मंच की शुरुआत की है। व्यक्तिगत उपयोग के लिए ले जाने वाली दवाओं के लिए ऑनलाइन अनुमति मांगी जा सकती है।

एनसीबी ने सलाह दी है कि यात्रा करने वाले व्यक्तियों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को इस मंच के माध्यम से आवेदन जमा करने होंगे।

इसने कहा, ‘‘यात्रियों को यात्रा करने से पहले सऊदी अधिकारियों द्वारा जारी प्रतिबंधित और निषिद्ध दवाओं की आधिकारिक सूची देखने की भी सलाह दी जाती है।’’

भाषा देवेंद्र सुरेश

सुरेश