7 और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो

7 और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है।

पढ़ें- मुरैना में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत, मामले में जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित, 4 पर केस दर्ज

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, ”एयरलाइन की योजना फरवरी में लेह और दरभंगा को जोड़ने वाली उड़ान शुरू करने की है।

पढ़ें- ड्रग्स केस, मुंबई के प्रसिद्ध ‘मुच्छड़ पानवाला’ दुक…

इसके बाद मार्च में कर्नूल और आगरा को, अप्रैल में बरेली और दुर्गापुर को तथा मई में राजकोट को जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा।”

पढ़ें- प्राइवेसी विवाद के बीच WhatsApp ने दूसरी बार दी सफा…

गौरतलब है कि यह किफायती विमान कंपनी अभी भारत के 61 शहरों को आपस में जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन कर रही है। नयी सेवाएं शुरू होने पर यह संख्या बढ़ कर 68 हो जायेगी ।