केरल के एक निजी क्लीनिक में शिशु की मौत, मामला दर्ज

केरल के एक निजी क्लीनिक में शिशु की मौत, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 01:00 PM IST

कोझिकोड (केरल), सात जुलाई (भाषा) कोझिकोड जिले में खतने के लिए एक निजी क्लीनिक में लाए गए दो माह के शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिशु की पहचान फरोक निवासी दंपति के बेटे एमिल एडम के रूप में हुई है।

यह घटना रविवार को उस समय की है जब परिवार के सदस्य शिशु को खतना यानी ‘सुन्नत’ के लिए यहां कक्कूर के क्लीनिक में लाए थे।

पुलिस ने कहा, ‘‘क्लीनिक में बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान शिशु ने दम तोड़ दिया।’’

शिशु के नाना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

भाषा खारी नरेश

नरेश