जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने ज्येष्ठा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने ज्येष्ठा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 07:45 PM IST

श्रीनगर, 18 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को माता ज्येष्ठा जयंती के अवसर पर यहां ज्येष्ठा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने माता ज्येष्ठा का आशीर्वाद लिया और सभी की भलाई तथा जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सिन्हा ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर ज्येष्ठा देवी प्रबंधक समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक और सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।

भाषा नोमान रंजन

रंजन