जम्मू-कश्मीर: अनजाने में नियंत्रण रेखा पार करने के बाद पीओके की महिला को वापस भेजा गया

जम्मू-कश्मीर: अनजाने में नियंत्रण रेखा पार करने के बाद पीओके की महिला को वापस भेजा गया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:14 PM IST

मेंढर/जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की 35 वर्षीय महिला को अनजाने में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के नौ दिन बाद बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से पाकिस्तान भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोटली जिले के मोहड़ा शरीफ गांव की रहने वाली शहनाज अख्तर को 16 दिसंबर को मेंढर सेक्टर के डाबी पोस्ट के पास भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के तुरंत बाद सेना के जवानों ने हिरासत में लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में महिला को पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि भेड़ चराते समय जंगल में रास्ता भटकने के बाद वह अनजाने में सीमा पार आ गयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर सेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क किया और उसकी पूर्व पृष्ठभूमि की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुलिस और नागरिक अधिकारियों की मौजूदगी में चकन-दा-बाग सीमा चौकी पर उसे पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया गया।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश