जम्मू, दो जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के थानों में पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से फिदायीन-विरोधी तथा बंधक विरोधी ‘मॉक ड्रिल’ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह संयुक्त अभ्यास आतंकवाद से जुड़ी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा की देखरेख में हीरानगर और राजबाग के थानों में अभ्यास किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह ‘मॉक ड्रिल’ कठुआ विशेष अभियासन समूह(एसओजी), पुलिस कर्मियों और एनएसजी कमांडो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी।
अभ्यास के दौरान, एनएसजी घटक ने फिदायीन हमले के दौरान आतंकवादियों को बेअसर करने की रणनीति, संकट की स्थिति में बंधकों को सुरक्षित रूप से बचाने की प्रक्रिया और ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) को निष्क्रिय करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी तथा प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए जाने वाले किसी भी संभावित फिदायीन हमले या बंधक जैसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की परिचालन तत्परता और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाना था।
भाषा यासिर माधव
माधव