‘जाट 2’ बेहतर होगी : सनी देओल

‘जाट 2’ बेहतर होगी : सनी देओल

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 12:13 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अभिनेता सनी देओल ने अपनी हालिया फिल्म ‘जाट’ को मिले प्यार के लिए दर्शकों का आभार जताया और विश्वास जताया कि इसका सीक्वल ‘जाट 2’ पहले से भी बेहतर होगा।

फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म निर्माताओं ने इसी सप्ताह इसके सीक्वल की घोषणा की थी।

देओल ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक शांत और खूबसूरत घाटी में टहलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में उन्होंने कहा, ‘आपने मेरी फिल्म ‘जाट’ को बहुत प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2′ इससे भी बेहतर होगी।’

उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं।

अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म ‘जाट’ के लिए आप सभी के प्यार और उत्साह को वीडियो में देख कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। अपना प्यार यूं ही बनाए रखें और वीडियो साझा करते रहें। आप सभी के प्यार ने ही ‘जाट’ को सफल बनाया है।’

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और विनीत कुमार सिंह भी हैं।

यह फिल्म ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ और ‘पीपल मीडिया फैक्ट्री’ द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

सनी देओल की अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’, उनकी 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा राखी वैभव

वैभव