रांची/कोडरमा, 10 नवंबर (भाषा) झारखंड के रांची और कोडरमा जिलों में पुलिस ने दो ट्रक से 41.5 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध विदेशी शराब जब्त की और एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार रात 25 लाख रुपये से अधिक कीमत की लगभग 1,000 कार्टन विदेशी शराब ले जा रहे एक ट्रक को रोका गया।
नामकुम थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, ‘हमने वाहन जांच के दौरान बिहार जा रहे ट्रक को रोक लिया। यह ट्रक अवैध विदेशी शराब ले जा रहा था। इसमें लगभग 1,000 कार्टन रखे हुए थे।’
कोडरमा जिले में, पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे एक और ट्रक को जब्त किया। यह वाहन बिहार जा रहा था।
कोडरमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुदीप सिंह ने कहा, ‘हमने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि यह खेप बंगाल के आसनसोल से भेजी थी और बिहार के बिहारशरीफ ले जाई जा रही थी।’’
एसपी ने बताया कि जब्त की गई खेप का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 16.5 लाख रुपये है।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश