देश के तीन प्रमुख मर्डर और रेप केस पर फैसला आज,200 से ज्यादा कैदियों को सुनाई जाएगी सजा | Judgment Day:

देश के तीन प्रमुख मर्डर और रेप केस पर फैसला आज,200 से ज्यादा कैदियों को सुनाई जाएगी सजा

देश के तीन प्रमुख मर्डर और रेप केस पर फैसला आज,200 से ज्यादा कैदियों को सुनाई जाएगी सजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 4, 2018/5:05 am IST

नई दिल्ली। देश को झकझोर देने वाले तीन प्रमुख हत्याकांड के दोषियों के लिए आज दिन काफी अहम है। जेसिका लाल हत्याकांड, नैना साहनी की हत्याकांड और प्रियदर्शिनी मट्टू के रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे दोषियों की किस्मत पर सजा समीक्षा बोर्ड आज अहम फैसला सुना सकती है।

पढ़ें- नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, फोर्स ने जब्त किया 110 स्पाइक के साथ 14 स्पाइक बोर्ड

सजा समीक्षा बोर्ड की बैठक में प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के आरोपी संतोष सिंह, जेसिका लाल हत्याकांड के आरोपी मनु शर्मा और नैना साहनी हत्याकांड के आरोपी सुशील शर्मा समेत लगभग 200 से ज्यादा कैदियों की सजा पर आज फैसला लिया जा सकता है।

पढ़ें-मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी की फसलों का बढ़ा MSP, इंदौर-भोपाल में मेट्रो को भी हरी झंडी

माना जा रहा है कि अगर इन दोषियों की याचिका पर बोर्ड का विचार सकारात्मक रहा तो ये कैदी जेल से बाहर की दुनिया देख सकेंगे। आपको बता दें कि इसी साल 24 जून को प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के दोषी संतोष सिंह और जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की सजा को लेकर एसआरबी की बैठक हुई थी। इसमें बोर्ड ने इन दोनों नामों पर विचार के लिए अगली सुनवाई तक टाल दिया था। 

 

वेब डेस्क, IBC24