बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर तथा एजेंट गिरफ्तार

बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर तथा एजेंट गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 09:22 PM IST

जींद, चार मार्च (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के उचाना में सोमवार को एक होटल का बिजली कनेक्शन लेने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जूनियर इंजीनियर तथा एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंट पर आरोप है कि उसने बिजली निगम उचाना के जूनियर इंजीनियर (जेई) के कहने पर रिश्वत राशि ली है।

उन्होंने बताया कि एजेंट तथा जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये जेई की पहचान सुरेशचंद्र खासा तथा एजेंट जयभगवान के तौर पर की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि छात्तर गांव निवासी जैकी उर्फ जॉनी की शिकायत पर ब्यूरो ने यह कार्रवाई की ।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन