कर्नाटक: मांड्या में नहर से व्यक्ति और दो बच्चों के शव बरामद

कर्नाटक: मांड्या में नहर से व्यक्ति और दो बच्चों के शव बरामद

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:12 PM IST

मांड्या (कर्नाटक), 29 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मांड्या जिले में विश्वेश्वरैया नहर (वीसी) से मंगलवार को एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों के शव उनकी कार के साथ बरामद किए गए। तीनों 16 अप्रैल से लापता थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह परिवार मैसूरु जिले के के.आर नगर स्थित हेब्बल गांव का निवासी था।

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को ये लोग बेंगलुरु से अपने गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में लापता हो गये। इस संबंध में 19 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मंगलवार को पुलिस को नहर में एक कार मिली, जिसे बाहर निकाला गया। कार के भीतर तीनों के शव पाए गए। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि उनकी मौत पानी में डूबने से हुई है।

पुलिस का कहना है कि इस त्रासदी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप