कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में नए कर्नाटक भवन का उद्घाटन किया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में नए कर्नाटक भवन का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 11:46 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 11:46 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी राजनयिक क्षेत्र में नए कर्नाटक भवन ‘कावेरी’ का उद्घाटन किया।

यह परियोजना वर्ष 2019 में मंजूर हुई थी।

नया भवन 50 साल पुराने कर्नाटक भवन की जगह बना है। पुराने भवन को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद ने असुरक्षित घोषित किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेहतर सुविधाएं देना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री का कमरा अच्छा है, लेकिन विधायकों के कक्ष बेहतर होने चाहिए।

सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली स्थित दो अन्य कर्नाटक भवनों में बैठक व्यवस्था के साथ बेहतर कमरे उपलब्ध कराने पर विचार करेगी।

खरगे ने भवन की देखरेख और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि भवन के इतिहास को दर्शाने वाला ‘बोर्ड’ लगाया जाए।

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने खरगे के सुझावों पर विचार करने की बात कही। लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए दिल्ली में आवास बनाने की योजना का जिक्र किया।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल