बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी के बाद बुधवार को बताया कि सहकारी समितियों के निदेशक सरदार सरफराज खान के पास कुल 14.38 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई है।
लोकायुक्त की टीम ने 24 दिसंबर, 2025 को खान से जुड़े 13 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिनमें उनके घर, कार्यालय और रिश्तेदारों के घर शामिल थे। यह छापेमारी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में की गई थी।
वर्तमान में सरफराज खान आवास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और वह विभागीय मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान के करीब माने जाते हैं।
छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम ने पाया कि खान के पास चार घर, करीब 8.44 करोड़ रुपये कीमत की 37 एकड़ कृषि भूमि, तीन करोड़ रुपये मूल्य के गहने, 1.64 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन हैं और उनके सावधि जमा तथा अन्य निवेशों का मूल्य 5.94 करोड़ रुपये है।
कुल मिलाकर, उनके पास लगभग 14.38 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव