सत्ता जाने के भय से कर्नाटक सरकार के ये मंत्री रोज तय करते हैं 340 कि.मी. का सफर

सत्ता जाने के भय से कर्नाटक सरकार के ये मंत्री रोज तय करते हैं 340 कि.मी. का सफर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2018 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बेंगलुरु।  कर्नाटक सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री एचडी रेवन्ना को सत्ता जाने का  इतना भय है कि वो हमेशा 340 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। जी हां!  कर्नाटक में विधायकों समेत सब जानते हैं कि रेवन्ना बदकिस्मती से डरते हैं और अपने जीवन की छोटी से छोटी बात के लिए ज्योतिष का सहारा लेते हैं। लेकिन अब रेवन्ना को ज्योतिष ने सलाह दी है कि वे बेंगलुरु में न रुकें, जिसकी वजह से मंत्री जी रोज सुबह 5 बजे उठकर 170 किलोमीटर का सफर तय करके विधानसभा पहुंचते हैं। 

बता दें कि एचडी रेवन्ना हर शाम को बेंगलुरु से अपने घर होलेनेरासिपुरा के लिए निकलते हैं, जो बेंगलुरु विधानसभा से 170 किलोमीटर की दूरी पर है। इस दूरी को तय करने में मंत्री जी को 3 घंटे का वक्त लगता है। और सुबह उन्हें इतना ही वक्त विधानसभा पहुंचने में लगता है।  

रेवन्ना की इस यात्रा को लेकर जेडीएस के नेता का कहना है कि अगर मंत्री जी बेंगलुरु में रुके तो सरकार गिर जाएगी। यही कारण है कि मंत्री जी अपनी सरकार को सत्ता से बचाने के लिए खुद कष्ट उठा रहे हैं।  

मंत्री रेवन्ना की धार्मिक आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार जिले में एक कार्यक्रम में पुजारी पर नाराज हो गए थे, जिसपर मंत्री जी ने चिल्लाते हुए कहा था कि इस पुजारी को किसने बुलाया? इसे कुछ नहीं आता है। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन को भविष्य में अच्छे पुजारी की व्यवस्था करने का आदेश दिया था।

 

वेब डेस्क, IBC24